Sunday 26 August 2012

Distt.wise Post (in Total 9870 JBT/PRT Post) as per requisition sent by Edu. Dept. to HSTSB.

Ambala=400
Bhiwani=245
Faridabad=908

Fatehabad=725
Gurgaon=170
Rewari=17
Rohtak=80
Mahendergarh=118
Hisar=151
Jhajjar=125
Jind=259
Kaithal=673
Karnal=460
Kurukshetra=446
Palwal=879
Panchkula=196
Panipat=698
Sirsa=666
Sonipat=266
Yamunanagar=1281


एचटेट की ओएमआर सीट होगी ऑनलाइन

इस बार निरीक्षण तो कराएगा मगर आरटीआई नियमों के बावजूद कॉपी नहीं देगा बोर्ड

अब तक हजार आरटीआई, फैसले पर लगेगी आरटीआई की झड़ी। 

शिव कुमार,भिवानी
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के बाद ओएमआर सीट के लिए कोर्ट तक जा चुके परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उनके विरोध के बाद अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अगली एचटेट परीक्षा सत्र से सभी ओएमआर सीट वेबसाइट पर ऑनलाइन करेगा। इसके अलावा पिछली एचटेट के बाद ओएमआर सीट के लिए आरटीआई लगाने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट निरीक्षण के लिए मिलेगी। एचटेट अभ्यार्थी, पात्र अध्यापक संघ इसे आरटीआई नियमों की अवहेलना बता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।

आरटीआई का असर

बोर्ड की ओर से 2011 में ली गई एचटेट में करीब सवा चार लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद ओएमआर सीट के लिए करीब पांच हजार परीक्षार्थियों ने आरटीआई लगा ओएमआर सीट, उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पुस्तिका की कॉपी मांगी। बोर्ड ने असमर्थता जताई तो आठ सौ विद्यार्थियों ने प्रथम अपील व द्वितीय अपील के माध्यम से राज्य सूचना आयोग तक अपनी मांग पहुंचाई। परीक्षार्थियों की आरटीआई पर जून गमें राज्य सूचना आयोग ने बोर्ड को विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका व प्रश्न पत्र, ओएमआर सीट ऑन लाइन करने के आदेश दिए। इसके लिए पात्र अध्यापक संघ भी संघर्ष कर रहे है।

राज्य सूचना आयोग के निर्देश हरियाणा विद्यालय बोर्ड प्रशासन के लिए परेशानी बने है। चंडीगढ़ में हुई बैठक तथा बाद में भिवानी में हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस बार आरटीआई लगाने वाले विद्यार्थियों को ओएमआर सीट निरीक्षण के लिए देने का फैसला किया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 26 अगस्त से बोर्ड में विद्यार्थियों के क्रम अनुसार बुलाया जाएगा। विद्यार्थियों को प्रत्येक शनिवार व रविवार को ही ओएमआर सीट के निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। 26 को १४१ को बुलाया जाना है, उनकी लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाली गई है।बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में हुई बैठक में अगली एचटेट परीक्षा को नेट पर ऑन लाइन करने का फैसला किया है।

Friday 24 August 2012


NTC Cir. No 21
21/07/2012 Himalaya Wood Badge Courses for Scout Masters – 6th to 13th October, 2012 &
Himalaya Wood Badge Courses for Guide Captains – 7th to 13th October, 2012
Cir. No 77
19/07/2012 Cancellation of HAM Course for Senior Scouts/Guides/Rovers /Rangers scheduled from 03.09.2012 to 17.09.2012.







Monday 20 August 2012


प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया डीइ इओ की कार्यप्रणाली पर रोष

Aug 20, 06:38 pm
जागरण संवाद केंद्र, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हनुमान वाटिका में जिला प्रधान रोशन लाल पंवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यापकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कैथल की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना की गई जिसके कारण प्राथमिक शिक्षकों के महत्वपूर्ण कार्य अधूरे पडे है। जिला प्रधान ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची आज तक भी पूरी नहीं हो पाई है, हिन्दी, संस्कृत व पंजाबी पदों पर पदोन्नती के लिए छह महीने पहले केस मागे गए थे लेकिन आज तक अध्यापकों को पदोन्नत नहीं किया गया। पिछले बीस सालों में कार्यालय द्वारा जेबीटी अध्यापकों को कन्फर्म नहीं किया जबकि सरकार के निर्देशानुसार कर्मचारी को प्रोबेशन अवधि के बाद ही कन्फर्म किया जाना चाहिए। इसके अलावा कार्यालय में अध्यापकों के जीपीएफ एडवास, उच्च योग्यता के लिए आज्ञा आदि के अनेकों केस लम्बित पडे़ है जिससे अध्यापकों में गहरा रोष है। प्रैस सचिव रामफल सोलंकी ने बताया कि संघ इन समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारी से मिला जा चुका है लेकिन अधिकारी जानबूझकर अध्यापकों की मागों को अनदेखा कर रहे है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और मागें पूरा न करने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव राकेश रत्‍‌न, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बैनीवाल, संरक्षक सतबीर बुढाखेड़ा, कोषाध्यक्ष मनोज नैन, उपप्रधान नरेन्द्र गौड़ व शमशेर कालिया, संगठन सचिव जसमहिन्द्र चहल, कैथल खण्ड प्रधान बलवान छौत, गुहला प्रधान कुलदीप नैन, राजौंद प्रधान सुरेन्द्र धानिया, सीवन प्रधान सूरजभान, जगजीत फौजी, विकास गुप्ता आदि उपस्थित थे।






Board of School Education Haryana, Bhiwani
Right to Information Act, 2005
      TO WHOM THE RTI APPLICATION BE SENT
Designation                                     Name           Room No.               Contact No.
Publicity Welfare –cum- State
Public Information Officer   Smt. Meenakshi Sharda   06   01664-254602
Assistant Public Information
Officer      Sh. Chandresh Kumar   06   01664-254602
TO WHOM THE FIRST APPEAL UNDER RTI  BE SENT
Director –cum-First Appellate                  Sh. N. K. Salwan               84            01664-254301
Authority FOR SECOND  APPEAL UNDER RTI  
Haryana State Information Commission
Address :-
SCO No. 70-71 and 114-115,  Sector 8C, Madhya Marg, Chandigarh
Tel. :-
0172-272 0114/ 2720115/2783621
Email :-
ussichry@yahoo.co.in
HSIC Website :-
http://web1.hry.nic.in/rtis/FEES FOR PUBLIC AUTHORITIES UNDER THE
HARYANA RTI RULES :
Application Fee (Sec 6(1))
• Rs. 50.00 by Cash or Treasury Challan
• For BPL applicants “No Fee” are to be charged
Further Fees (Sec 7(1), 7(3), 7(5))
• Rs. 2.00 for each page created or copied (A3 or A4 size)
• Actual charge or cost price in larger size paper.
• Actual cost or price for samples and models.
• Rs. 50.00 for each Floppy
• Rs. 100.00 for CD
• As per price fixed for the Publication available for sale, or photocopy charges Rs. 10.00
per page
• First hour of inspection is free and Rs. 10.00 for each subsequent 15 minutes fraction
thereof. FORMAT OF APPLICATION UNDER RTI
MODEL FORM ‘A’
[See rule 3(1)]
To
 State Public Information Officer /
 State Assistant Public Information Officer,
 ______________ (Name of the office with address)
(1) Full Name of the applicant :
(2) Address :
(3) Particulars of information required –
 (i) Subject matter of information *
 (ii) The period to which the information relates **
 (iii) Description of the information required ***
 (iv) Whether information is required by post or in person
  (the actual postal charges shall be include in additional fee)
 (v) In case by post (Ordinary, Registered or Speed Post)
Place :
Date :         Signature of the applicant
* Broad category of the subject to be indicated
 (such as grant/Government land/Service matters/Licenses etc.)
** Relevant period for which information is required to be indicated.
*** Specific details of the information are required to be indicated.
ACKNOWLEDGEMENT
 Received your application dated ……………………………………………………… vide diary
No………………………….. dated ………………………..
Signatures of State Public Information Officer /
State Assistant Public Information Officer,

Posted: 18 Aug 2012 07:28 PM PDT


The Financed Department of Haryana Government is in the process of revising the CSR Volume-I, Pt. I & Pt. II, Volume II and Volume III in eight parts. These proposed eight parts can be assessed/downloaded from the links provided as under: -
Comments/suggestions are invited from public at large on the above eight revised parts of the Civil Services Rules so that the same can be incorporated before finalization of these books. The comments/ suggestions be sent within 10 days on the following email/Postal address as under:-
Postal Address:
            The Principal Accounts, Training Institute,
            Sinchai Bhawan,
            Sector-5, Panchkula
            Phone No. 0172-2573875

Principal Secretary to Government, Haryana
Finance Department
Posted: 17 Aug 2012 06:55 AM PDT
कैथल त् जिले के अधिकतर सरकारी स्कूलों के बच्चे छुट्टी की जानकारी के अभाव में गुरुवार को स्कूलों में भटकते रहे। बच्चों को स्कूल में पहुंचकर ही छुट्टी के बारे में जानकारी मिली। कुछ ऐसी ही दिक्कतें राजकीय कालेज आंबेडकर कालेज के छात्रों को भी पेश आई। छात्र कालेज समय पर ऑटो और बस से पहुंचे।

कालेज पहुंचने पर उन्हें छुट्टी का पता चला। ऐसे में छात्राओं भी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डिप्टी डीईओ रफिया राम ने बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा स्टैंडिंग लैटर जारी किया हुआ है। हर साल 15 के बाद सरकारी स्कूलों में छुट्टी होती है। कैथल में मनाए गए आजादी दिवस के बाद स्टेज से ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। मामले के लिए प्रिंसिपल ही दोषी माने जाएंगे।