Saturday 5 January 2013


By Roshan Lal Panwar
चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षक भरती बोर्ड की पहली भरती मार्च तक घोषित
हो जाएगी। बोर्ड ने पिछले साल जून में
14134 लेक्चरर पदों के लिए आवेदन मांगे
थे। बोर्ड ने बिना परीक्षा लिए मेरिट आधार पर
पदों की संख्या से तीन
गुना आवेदकों का साक्षात्कार किया।
मेवात कैडर के लिए साक्षात्कार पूरे
हो चुके हैं। अन्य जिलों के लिए हिंदी,
संस्कृत
के लिए साक्षात्कार फरवरी तक पूरे कर लिए
जाएंगे।
मेवात कैडर में 16 श्रेणियों के लिए 393
और शेष हरियाणा में 18 श्रेणियों के लिए
13741 लेक्चरर का चयन होना है। इन
पदों के लिए 60000 से ज्यादा आवेदन आए।
जिन्होंने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट
पास नहीं किया हुआ था लेकिन चार साल
का टीचिंग अनुभव था वे भी आवेदन के योग्य
थे। कुछ उम्मीदवारों ने मेवात कैडर में
भी आवेदन किया है। मेवात कैडर के लिए कुल
पदों का दस गुना आवेदकों का साक्षात्कार
किया गया। कुछ श्रेणियों में दस गुना से कम
आवेदक थे उन सभी को साक्षात्कार के लिए
बुलाया गया। शेष हरियाणा के पदों में
इंग्लिश के 1870 लेक्चररों के पदों के लिए
सभी नौ हजार
उम्मीदवारों को बुलाया गया। हिंदी के 1700
पदों के लिए 11000 में 8000
उम्मीदवारों में से जनरल और बैकवर्ड
श्रेणी के पोस्ट ग्रेजुएशन में 54 फीसदी और
अनुसूचित जाति श्रेणी में 50
फीसदी अंकों वालों को बुलाया गया।
राजनीतिक विज्ञान के 285 पदों के लिए
4500 में से 1330 जनरल और बैकवर्ड
श्रेणी के 56 फीसदी और अनुसूचित जाति के
53 फीसदी तक के अंक वालों को बुलाया।
कामर्स के 441 पदों के लिए 3954 में से
1842 को बुलाया गया।
इसमें जनरल और पिछड़ी श्रेणी के 57 फीसदी,
अनुसूचित जाति के 48 फीसदी तक
अंक वाले शामिल हैं। इतिहास के 275
पदों के लिए 3600 में से 1600
को बुलाया गया जिनके जनरल और
पिछड़ी श्रेणी में 55 और अनुसूचित
जाति श्रणी के 51 फीसदी तक अंक थे। एक्स
सर्विसमैन और विकलांग श्रेणी के
सभी आवेदकों को साक्षात्कार के लिए
बुलाया गया है। अन्य श्रेणी के लिए करीब-
करीब सभी आवेदनकर्ताओं
को बुलाया गया है।
•बिना परीक्षा लिए मेरिट के आधार पर तय किए
कट आफ मार्क्स
•साक्षात्कार के लिए पदों की संख्या से
तीन गुना बुलाए आवेदक
•बोर्ड ने कट आफ मार्क्स मूल योग्यता के
अंकों के आधार पर तय किए हैं। बोर्ड ने
मेवात कैडर के सभी पदों के लिए साक्षात्कार
पूरे कर लिए हैं। अन्य जिलों के
लिए इस महीने कामर्स, इंग्लिश के
साक्षात्कार पूरे हो जाएंगे। फरवरी में
संस्कृत और मार्च में हिंदी के साक्षात्कार
पूरे हो जाएंगे। अन्य सभी श्रेणी के
साक्षात्कार पूरे हो गए हैं। मार्च में चयनित
लेक्चरर (पीजीटी) का परिणाम
घोषित कर दिया जाएगा।
-एनएल पूनिया, ब्रिगेड



No comments:

Post a Comment