Monday 12 August 2013

अब स्कूल में रात बिताएंगे शिक्षा महानिदेशक 

अब स्कूल में रात बिताएंगे शिक्षा महानिदेशक 


अम्बाला सिटी त्न कैथल में डीसी के पद पर रहते हुए गांवों में रात्रि ठहराव के सफल कार्यक्रम के बाद अब 


सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक चंद्रशेखर कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के अभिभावकों की समस्याओं का 

समाधान खुद उनके पास आकर करने की तैयारी में हैं। महानिदेशक चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ दोपहर 

में खंड शिक्षा कार्यालय और रात को स्कूलों में ठहराव करेंगे। योजना 23 अगस्त से कुरुक्षेत्र के लाडवा खंड 

में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदौंदा से शुरू की जाएगी। 

इस बात की पुष्टि हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक सुधीर कालड़ा और 


अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान ने की है। शिक्षा सदन पंचकूला में एसोसिएशन और महानिदेशक के बीच हुई 

सात अगस्त की बैठक में योजना का पारूप तैयार किया गया। सात महीने में प्रदेश के हर जिले से एक 

खंड शिक्षा कार्यालय का दौरा अवश्य किया जाएगा।

प्रत्येक माह के पहले, तीसरे और चौथे शुक्रवार को यह कार्यक्रम खंड शिक्षा कार्यालय पर शुरू होगा।

किसी भी जिले के एक खंड का चयन करने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद महानिदेशक अपनी टीम के साथ 


खंड शिक्षा कार्यालय में पधारेंगे। कर्मचारियों, प्रिंसिपलों और अध्यापकों की समस्याएं सुनी जाएगी और 

लंबित पड़े मामलों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। शाम को मोटिवेशन सेक्शन में स्कूल मुखिया 

और प्रिंसिपल को प्रेरक प्रसंग फिल्में दिखाकर कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद 

महानिदेशक खंड के ही किसी स्कूल में रात्रि ठहराव के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां पर बच्चों के अभिभावक, 

ग्राम पंचायत और एसएमसी के साथ बैठक करके शिकायतों का समाधान करेंगे। अगले दिन शनिवार को 

उसी विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल होकर बच्चों से रूबरू होकर दो घंटे तक विद्यालय की कार्य 

प्रणाली का निरीक्षण करेंगे।

ABOUT MID DAY MEAL COOKS
 ABOUT CONFERMATION OF GOVT EMPLOYEES



No comments:

Post a Comment