Wednesday 21 August 2013

शिक्षक संघ ने समस्याओं पर किया विचार
कैथल(ब्यूरो)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान रोशन लाल पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षकों के सामने आ रही समस्याओं पर विचार किया गया। पंवार ने कहा कि शैक्षणिक सत्र के पांच माह बीतने के बाद भी स्कूलों में पुस्तकें न पहुंचाना सरकार की शिक्षा के प्रति लापरवाही स्पष्ट करती है। जिला स्तर पर प्राथमिक शिक्षकों को कन्फर्म करने, वरिष्ठता सूची बनाने, मुख्यशिक्षक, हिंदी, संस्कृत और पंजाबी अध्यापक पदों पर पदोन्नति की मांग अधूरी है। इनके कारण अध्यापकों में रोष व्याप्त है। जिला वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बैनीवाल ने कहा कि संघ के संघर्ष के कारण ही रेशनलाइजेशन में अध्यापकों को मनपंसद स्कूल अलाट किए गए हैं। जिला प्रधान ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए और अध्यापकों को शिक्षा का अधिकार कानून से अवगत करवाने के लिए सभी खंडों में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक जोगेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष मनोज नैन, उपप्रधान शमशेर कालिया, जसमहिन्द्र चहल, कैथल प्रधान बलवान छौत, गुहला प्रधान कुलदीप नैन, सीवन प्रधान सूरजभान, राजबीर कौल, मनरूप वजीरखेड़ा, सत्य नारायण दुमाड़ा, पंकज कौशिक, जगजीत फौजी, विकास गुप्ता, श्याम सिंह सीड़ा, नरेश कालिया, अशोक धीमान, सतीश फ्रांसवाला, मुल्तान सिंह ढांडे, सुरेन्द्र धानिया, अशोक वर्मा और अनिल बूरा उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment