आइएसएस संजीव कुमार और अन्य आरोप मुक्त
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीबीआइ की विशेष अदालत ने हरियाणा के वरिष्ठ आइएसएस संजीव कुमार और अन्य को भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को आरोप मुक्त कर दिया। अदालत में सीबीआइ आरोप साबित नहीं कर सकी। बचाव पक्ष की ओर से मामले में आरोप मुक्त किए जाने की अर्जी दायर की गई थी, जिस पर बहस के बाद अदालत ने अर्जी को मंजूर कर लिया। वर्ष 1999 में किताबों की छपाई घोटाले में नाम आने के बाद 1985 बैच के आइएएस संजीव कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए गए थे। वर्ष 1999-2000 में सीबीआइ ने संजीव कुमार पर प्राथमिक शिक्षा परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते हुए वीडियो टेप बनवाने और खरीदने में अनियमितताएं बरतने जाने का आरोपी बनाया था। सीबीआइ ने मामले में जिला प्रोजेक्ट कार्डिनेटर किरण मिश्रा के अलावा हैड क्लर्क जेपी भटनागर और स्टोरकीपिंग का कार्य देखने वाले सुशांत स्वान सह आरोपी बना गया था। मामले में अन्य आरोपी राजकुमार शर्मा सरकारी गवाह बन गया था
हरियाणा राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए एक नयी सुविधा की शुरुआत ई-सैलरी वेबसाईट पर की है। यह सुविधा हरियाणा सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को सबसे पहले ई-सैलरी वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद वे अपनी किसी भी मास की तनख्वाह का ब्यौरा, जीपीएफ/ पीआरएएन (PRAN) में जमा राशि का ब्यौरा, वार्षिक वेतन रिपोर्ट तथा पे-स्लिप आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन: हरियाणा के सभी कर्मचारी, जिनका वेतन ई-सैलरी के माध्यम से जमा होता है, उन सबको एक यूनिक पेई कोड (UNIQUE PAYEE CODE) अर्थात
UCP मिला हुआ है, जो सम्बंधित डीडीओ के पास उपलब्ध है। यह कोड अपने डीडीओ से प्राप्त करने के उपरान्त आप निम्न प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
1. सबसे पहले www.esalaryhry.nic.in वेबसाईट खोलिए।
2. जो पेज खुलेगा, उसमें आपको USER NAME व अपना पासवर्ड भरने के लिए कहा जायेगा। USER NAME आपका UCP, जो आपने अपने डीडीओ से लिया था, वही भरें। पहली बार के लिए पासवर्ड भी वही रहेगा, जिसे आप बाद में बदल लेंगे। User Name, पासवर्ड व कोड भरने के बाद LOGIN पर क्लिक करने से आपका होमपेज खुल जाएगा।
3. इसके बाद नयी स्क्रीन पर आपको अपना PRAN नंबर, पैन नंबर, जन्म तिथि, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी भर कर नया पासवर्ड भरना है। उसके पश्चात UPDATE पर क्लिक करने से आपका पासवर्ड बदला जायेगा और अब आप उक्त सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं
No comments:
Post a Comment