Wednesday 25 July 2012



अध्यापक ने छात्र को पीटा
जागरण संवाद केंद्र, बहादुरगढ़ : खेड़ी आसरा के सरकारी में अध्यापक ने आठवीं कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में पीडि़त छात्र के परिजनों के साथ स्कूल में पंचायत बुलाई गई। स्कूल के शिक्षक प्रमोद ने गुलशन की इसलिए पिटाई शुरू कर दी क्योंकि वह गांव के जोहड़ से मछली पकड़कर लाया और स्कूल में चौकीदार के साथ मिलकर पकाकर खा गया। इस पर शिक्षक ने छात्र गुलशन की जमकर पिटाई की। वह घर पहुंचा तो उसकी हालत देख परिजन आक्रोशित हो उठे। परिजनों के साथ ही अन्य ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए। लोगों के बीच स्कूल प्राचार्य रणबीर व शिक्षक प्रमोद ने छात्र के परिजनों से माफी मांगी। उधर शिक्षक प्रमोद का कहना है कि उन्होंने गुलशन को समझाया था। गुलशन को पीटने के पीछे उनका उद्देश्य उसे सुधारना था।
बच्चों से पंखा झलवाने पर शिक्षिका निलंबित
संवाद सहयोगी, पिपली (कुरुक्षेत्र) : राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमरी की मुख्य शिक्षिका को बच्चों से पंखा झलवाना महंगा पड़ गया है। दोषी शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को जिला परिषद के चेयरमैन प्रवीण चौधरी के औचक निरीक्षण में इस मामले का खुलासा हुआ था। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के समय ही चेयरमैन को शिक्षिका बच्चों से पंखा झलवाती मिली। उस समय मुख्याध्यापिका कुर्सी पर बैठी अपने कार्य में व्यस्त थी और छोटे बच्चे शिक्षिका पर पंखा झोल रहे थे। जिला परिषद अध्यक्ष ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी शिकायत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य और उपायुक्त मनदीप बराड़ से की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य ने बताया कि मुख्याध्यापिका द्वारा किया गया कार्य शिक्षा के अधिकार कानून के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने बताया शिक्षिका को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर मंगलवार को शिक्षक भेज दिया जाएगा। रोज होता था ऐसा उमरी स्कूल में यह घटना एक दिन की नहीं है। यह शिक्षिका रोज ही बच्चों से पंखा झलवाती रही है। यह कोई और नहीं बल्कि खुद शिक्षिका ने ही जिला परिषद के चेयरमैन को बताया है। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने जब शिक्षिका द्वारा बच्चों से पंखा झलवाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह बच्चों का ही काम है और ये हर रोज करते हैं। यह सुनकर प्रवीण चौधरी भी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर विद्यालय के हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया।



No comments:

Post a Comment