Monday 20 August 2012


प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया डीइ इओ की कार्यप्रणाली पर रोष

Aug 20, 06:38 pm
जागरण संवाद केंद्र, कैथल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हनुमान वाटिका में जिला प्रधान रोशन लाल पंवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यापकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कैथल की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना की गई जिसके कारण प्राथमिक शिक्षकों के महत्वपूर्ण कार्य अधूरे पडे है। जिला प्रधान ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची आज तक भी पूरी नहीं हो पाई है, हिन्दी, संस्कृत व पंजाबी पदों पर पदोन्नती के लिए छह महीने पहले केस मागे गए थे लेकिन आज तक अध्यापकों को पदोन्नत नहीं किया गया। पिछले बीस सालों में कार्यालय द्वारा जेबीटी अध्यापकों को कन्फर्म नहीं किया जबकि सरकार के निर्देशानुसार कर्मचारी को प्रोबेशन अवधि के बाद ही कन्फर्म किया जाना चाहिए। इसके अलावा कार्यालय में अध्यापकों के जीपीएफ एडवास, उच्च योग्यता के लिए आज्ञा आदि के अनेकों केस लम्बित पडे़ है जिससे अध्यापकों में गहरा रोष है। प्रैस सचिव रामफल सोलंकी ने बताया कि संघ इन समस्याओं को लेकर कई बार अधिकारी से मिला जा चुका है लेकिन अधिकारी जानबूझकर अध्यापकों की मागों को अनदेखा कर रहे है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और मागें पूरा न करने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव राकेश रत्‍‌न, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश बैनीवाल, संरक्षक सतबीर बुढाखेड़ा, कोषाध्यक्ष मनोज नैन, उपप्रधान नरेन्द्र गौड़ व शमशेर कालिया, संगठन सचिव जसमहिन्द्र चहल, कैथल खण्ड प्रधान बलवान छौत, गुहला प्रधान कुलदीप नैन, राजौंद प्रधान सुरेन्द्र धानिया, सीवन प्रधान सूरजभान, जगजीत फौजी, विकास गुप्ता आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment