Saturday 19 May 2012







जेबीटी शिक्षकों ने मांगा चालीस दिन का अवकाश

Posted On May - 18 - 2012
चंडीगढ़, 18 मई (हप्र)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों के तबादलों का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि अतिशीघ्र शिक्षकों के तबादले किए जाएं। संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में कर्मचारियों को तबादला नीति का लाभ मिल चुका है, परंतु अभी तक शिक्षक वर्ग तबादलों से वंचित है। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा तबादलों के लिए आवेदन भी लिए जा चुके हैं, परंतु तीन-चार माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आगामी कोई कार्रवाई शिक्षा विभाग द्वारा नहीं की गई है। उन्होंने मेवात में पदस्थ प्राथमिक शिक्षकों को भी तबादलों का लाभ दिए जाने की पुरजोर हिमायत की। संघ महासचिव ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दिल्ली व सेंट्रल स्कूलों की भांति गर्मी के मद्देनजर 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की भी मांग उठाई है। सरकार ने संघ की मुख्य मांगों पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। जिसके चलते संघ आगामी 22 मई को प्रदेश के सभी 21 जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा। अगर सरकार ने फिर भी संघ की मांगों पर गौर नहीं किया तो दस जुलाई से शिक्षा सदन के बाहर बेमियादी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment