Sunday 2 December 2012


फर्जी शिक्षकों की जांच को स्टेट का खोला गया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, भिवानी : जेबीटी भर्ती में हुई गड़बड़ी और फर्जी तरीके से पात्रता परीक्षा पास कर जेबीटी शिक्षक लगने वालों की जांच के लिए बृहस्पतिवार को शिक्षा बोर्ड में रिकार्ड की सील तोड़ी गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह, सीटीएम गौरव कुमार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड संयुक्त सचिव महेन्द्र पाल, उप सचिव जय भगवान, केएल मल्हौत्रा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज, याचिका करता के वकील जसवीर मोर, याचिका कर्ता दिनेश कुमार, अजित सिंह उपस्थित थे। इनकी मौजूदगी में रिकार्ड की सील को तोड़ा गया। बता दें कि करीब डेढ़ वर्ष पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर बोर्ड ने रिकार्ड को सील कर उपायुक्त की निगरानी में पंचायत भवन में रखवाया था। मामले की जांच को मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई थी। सील टूटने के बाद अब कोर्ट के निर्देश पर जेबीटी में चयनित 8400 व वेटिंग लिस्ट में चल रहे करीब 306 उम्मीदवारों के रिकार्ड की जांच की जाएग

प्रदेश में स्कूल नौ बजे खुलेंगे

जाब्यू, चंडीगढ़ : सर्दियों के मद्देनजर प्रदेश के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय परिवर्तित कर दिया गया है, लेकिन शिक्षक संगठन विभाग के इस फैसले से नाखुश हैं। 3 दिसंबर से लागू नई समयसारिणी 28 फरवरी 2013 तक जारी रहेगी। इसके अनुसार स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और 3.30 बजे बंद होंगे। पहले सुबह आठ बजे स्कूल खुलते थे और ढ़ाई बजे बंद होते थे। शिक्षकों को हाजिरी लगाने के लिए 15 मिनट पहले 7.45 बजे स्कूल आना अनिवार्य था। 1 अप्रैल 2012 से लागू की गई यह व्यवस्था इस बार भी बरकरार रखी गई है या नहीं, इस बारे में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट नहीं किया है। गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूल सरकार के इन आदेशों के दायरे में नहीं आते हैं। अलबत्ता उन्हें भी सर्दी के कारण बच्चों के हित में स्कूलों के समय में बदलाव की सलाह दी गई है

एक बार फिर लेक्चरर भर्ती में लापरवाही

जागरण संवाद केंद्र, जींद : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने फिर से अनोखा कारनामा कर दिखाया है। आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा में फेल उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में पास कर नौकरी दे दी है। यह कारनामा संस्कृत के लेक्चरर की भर्ती में किया गया है। इस विषय में तीन उन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो स्क्रीनिंग परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2009 में 4/2009 के तहत संस्कृत विषय के लिए स्कूल कैडर लेक्चरर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। यह भर्ती एससी बैकलॉग कैटेगरी के तहत होनी थी, जिसके लिए 25 पद विज्ञापित हुए थे। इसके लिए आयोग द्वारा 27 मार्च 2011 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया था। स्क्रीनिंग टेस्ट में पदों का तीन गुणा उम्मीदवार यानी 75 को पास करना था। आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट में 75 उम्मीदवारों को पास किया। इन्हीं उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन होना था। गत 23 नवंबर 2012 को आयोग द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की गई, लेकिन 25 चयनित उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जो स्क्रीनिंग में फेल घोषित किए गए थे। इससे पहले भी आयोग द्वारा की गई स्कूल कैडर लेक्चरार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठते रहे हैं। स्क्रीनिंग में फेल होने पर इनका हुआ चयन आयोग द्वारा जारी की गई स्क्रीनिंग लिस्ट में रोल नंबर 005, 108 व 128 को फेल घोषित किया गया है, लेकिन अंतिम चयन सूची में इन सबका चयन कर दिया गया। हर पद के लिए चयन प्रक्रिया निष्पक्ष की जाती है। 

No comments:

Post a Comment